ग्रेटर बहादुरगढ़ बनाने का काम धरातल पर करूंगा : राजेश जून
05:35 AM Feb 28, 2025 IST
Advertisement
बहादुरगढ़, 27 फरवरी (निस)
विधायक राजेश जून ने बृहस्पतिवार को गांव लोहारहेड़ी में गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इससे पहले उनका यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। विधायक राजेश जून ने संबंधित ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गली का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि लोगों को लम्बे समय तक इस गली से आवागमन की बेहतर सुविधा मिलती रहे।
विधायक राजेश जून ने कहा कि लम्बे समय से सुविधाओं में पिछड़े हुए बहादुरगढ़ हलके का विकास व जनता की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता ने विधायक बनाकर जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे पूरी निष्ठा से निभाते हुए सुविधाओं अपने कार्यकाल में ग्रेटर बहादुरगढ़ बनाने का काम धरातल पर करूंगा।
Advertisement
Advertisement