मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में लगेंगे 33 केवी बिजली के 5 नए सब स्टेशन

10:05 AM Jan 31, 2025 IST
रोड़ी में बिजलीघर में लगे नये उपकरण, जिससे अब क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी। -निस

बल्लभगढ़, 30 जनवरी (निस)

Advertisement

तिगांव विधानसभा के ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए 33 केवी के 5 नए बिजली सब स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। स्टेशन बनाने के लिए बिजली निगम ने जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। बिजली आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण नए बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे, जबकि ग्रेटर फरीदाबाद एरिया में आबादी तेजी से बढ़ रही है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एचएसवीपी की ओर से विकसित किए जा रहे सेक्टरों में बिजली घर बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद एचएसवीपी ने 2 सेक्टरों -78 व 80 में 33 केवी बिजली सब स्टेशन बनाने की योजना को मंजूरी देकर काम शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर फरीदाबाद में एचएसवीपी सेक्टर विकसित कर रहा है। सेक्टर 75, 76, 78, 80 व 86 आदि में सेक्टर विकसित करने का काम चल रहा है। वहीं इन सेक्टर में बिल्डर भी सोसाइटी बना चुके हैं। जिस वजह से यहां बिजली की जरूरत बढ़ती जा रही है। वहीं बदरौला और भुपानी के सब स्टेशन पर भी अधिक लोड़ बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने तिगांव और जसाना में 33 केवी स्टेशन बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। दोनों गांव में ग्राम पंचायतों से जमीन मांगी गई है। इन गांवों में जमीन मिलते ही सब स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। बिजली स्टेशन बनाने का काम शुरू होने के 120 दिन के अंदर पूरा हो जाएगा। सेक्टर-78 व 80 के अलावा अन्य 3 स्थानों पर बिजली सब स्टेशनों पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उधर, प्रदेश के राज्यमंत्री व विधायक राजेश नागर का कहना है कि तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता के चलते 5 सब स्टेशन बनाने की मंजूरी सरकार से मिल चुकी है। बिजली निगम स्टेशन बनाने की तैयारी में लग गया है। क्षेत्र में अब बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी।

ग्रेटर फरीदाबाद में 1 लाख 75 हजार उपभोक्ता

Advertisement

बता दें कि यहां स्थित बिजली स्टेशन के सभी फीडर ओवरलोड हो चुके हैं। जिसकी वजह से बीते 7 माह से नया कनेक्शन नहीं मिल पा रहा। बिजली निगम ग्रेटर फरीदाबाद के ईएक्सईएन पंकज पंवार ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में इस समय करीब 1 लाख 75 हजार उपभोक्ता हैं। आने वाले समय में उपभोक्ता और बढ़ जाएंगे। वहीं इस एरिया के सब स्टेशन ओवरलोड हो रहे हैं। इसलिए 33 केवी के 5 सब स्टेशन और बनाए जाएंगे। जिनके लिए जमीन की तलाश तेज कर दी गई है। इन सब स्टेशनों के बन जाने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के ग्रामीण इलाकों और यहां के ओवरलोड सेक्टरों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisement