मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रुप-सी वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग, अभ्यार्थियों ने मंत्री गंगवा को सौंपा ज्ञापन

04:13 AM Jul 15, 2025 IST
भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)हरियाणा में ग्रुप-सी की वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर जपतप संगठन के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष रामजस के नेतृत्व में प्रदेश भर से जुटे अभ्यार्थियों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री रणबीर गंगवा के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम मांगपत्र सौंपा।

Advertisement

इसके माध्यम से अभ्यर्थियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस, पटवारी, क्लर्क, स्टैनो सहित विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी प्रतीक्षा सूची लंबित है, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस वेटिंग लिस्ट को जारी करने का आग्रह किया, ताकि पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके।

इस मौके पर जपतप संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामजस ने कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। ग्रुप-सी की वेटिंग लिस्ट जारी ना होने से हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

मंत्री रणबीर गंगवा ने अभ्यर्थियों की बात सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news