For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रुप-सी के सीईटी टेस्ट के लिए 13 लाख 48 हजार ने किया आवेदन

04:07 AM Jun 18, 2025 IST
ग्रुप सी के सीईटी टेस्ट के लिए 13 लाख 48 हजार ने किया आवेदन
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 17 जून
Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रुप-सी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए अब तक कुल 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा प्रदेश के युवाओं की इस परीक्षा में गहरी रुचि और सरकारी सेवाओं में भागीदारी की उत्सुकता को दर्शाता है। आवेदन करने में हिसार जिला सबसे आगे रहा। यहां से 1 लाख 44 हजार 403 आवेदन प्राप्त हुए।

इसके बाद भिवानी से 1 लाख 5 हजार 469 और जींद से 1 लाख 5 हजार 344 आवेदन आए। सबसे कम आवेदन करने वाले जिलों में पंचकूला से 13 हजार 422, फरीदाबाद से 22 हजार 424 और नूंह से 22 हजार 940 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग इस पूरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि की घोषणा आयोग द्वारा जल्दी की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement