For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रुप-सी की नौकरियों के लिए वेबसाइट पर बाढ़

05:49 AM May 30, 2025 IST
ग्रुप सी की नौकरियों के लिए वेबसाइट पर बाढ़
Advertisement

चंडीगढ़, 29 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की हुई है। बृहस्पतिवार को समाचार लिखे जाने तक पोर्टल पर 4 लाख 7 हजार के करीब युवाओं ने विजिट किया। माना जा रहा है कि इनमें से साढ़े तीन लाख के करीब युवाओं ने एग्जाम के लिए पंजीकरण करवाया होगा। हालांकि अधिकारिक डॉटा अभी नहीं
मिल सकेगा।
फिलहाल पंद्रह दिनों के लिए यानी 12 जून तक केवल ग्रुप-सी के पदों के लिए होने वाले सीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। 16 जून को फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख रखी गई है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए होने वाले सीईटी एग्जाम का पोर्टल खुलेगा। पोर्टल खुलने के बाद ही युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। दोनों वर्गों यानी ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के लिए 31 लाख के करीब युवाओं के पंजीकरण करवाए जाने की उम्मीद है।
आयोग सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल केवल साइट पर विजिट करने वाले युवाओं का ही आंकड़ा दिया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन का काम किसी प्राइवेट एजेंसी को सौंपा गया है। वहीं दूसरी ओर, आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने ग्रुप-सी के लिए पंजीकरण करवाने वाले अभ्यर्थियों के लिए तीन विशेष सलाह और हिदायत जारी की हैं।
सीईटी-2025 के रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो वे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। बशर्तें कि कमेंट में उन्हें अपना रजिस्डर्ट मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। वहीं गूगल फार्म के माध्यम से सीईटी रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को भी बताया जा सकेगा। इसके लिए गूगल फार्म का लिंक भी सार्वजनिक किया है। अभ्यर्थियों की मदद के लिए आयोग ने हेल्प लाइन नंबर 9063493990 जारी किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement