मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रुप डी में जींद के 750 का चयन, मेडिकल कराने अस्पताल उमड़ी भीड़

04:57 AM Jul 05, 2025 IST

जींद, 4 जुलाई (हप्र)
ग्रुप डी के रिजल्ट में जिले के 750 अभ्यर्थियों का नाम फाइनल लिस्ट में आया है। अभ्यार्थी शुक्रवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। यहां अभ्यार्थियों की भीड़ उमड़ी और इसके अनुरूप व्यवस्था नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में पूरा दिन अफरा-तफरी भरा माहौल रहा। शुक्रवार को सिविल अस्पताल खुलते ही ग्रुप-डी के चयनित अभ्यार्थी सिविल सर्जन कार्यालय के आगे जमा हो गए। हर चयनित प्रार्थी जल्द से जल्द मेडिकल करवाना चाह रहा था। स्वास्थ्यकर्मियों ने कमान संभाली और लाइनों में लगवा कर मेडिकल के फार्म लिए। पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए बुलाना पड़ा।

Advertisement

Advertisement