ग्रुप-डी कर्मियों को नहीं मिला 9 माह से वेतन
हिसार, 25 नवंबर (हप्र)
पिछले 9 महीनों से ग्रुप डी स्पोर्ट्स कर्मचारियों को वेतन न मिलने की समस्या को लेकर हिसार के मधुबन पार्क में कर्मचारियों की हुई। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें अपना घर चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि इस समस्या के समाधान के लिए सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी और संगठित रूप से संघर्ष करना होगा। मीटिंग के दौरान पंचकूला स्थित स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा करवाई जा रही ग्रेडेशन वेरिफिकेशन पर भी चर्चा की गई। कर्मचारियों ने पोर्टल खोलने और आगामी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया।
महिला कर्मचारियों और उनके परिजनों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। इस अवसर पर संजय सिंह, कपिल, दीपक, हरदीप कुमार, संदीप सिंह, रवि कुमार प्रजापति, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार, विशाल सिंह जालंधरा, कमल, राम सिंह, चमन लाल, मनीत कुमार, रोहित कुमार, अमर नाथ, अजीत सिंह, अशोक कुमार, रवि, सोनू रानी, कविता, विकास रानी, अंतिम, पूजा, मोनिका उपस्थित रहे।