मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में मंत्री विपुल गोयल ने तहसीलदार, नप अधिकारी को लगाई फटकार

01:49 AM May 27, 2025 IST
रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में उपस्थित मंत्री विपुल गोयल व विधायक।-हप्र
रेवाड़ी, 26 मई (हप्र) : ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को पूर्व में दिये गए एक आदेश की पालना नहीं होने पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री शहरी स्थानीय निकाय एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने तहसीलदार व नगर परिषद अधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही तहसीलदार को चार्जशीट करने के आदेश भी दिये।

Advertisement

मंत्री ने बैठक से अनुपस्थित रहे डीएफओ को लेकर नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिये। मंत्री ने बैठक में कुल 21 परिवादों की सुनवाई की, जिनमें से 17 का मौके पर निपटारा किया गया। बैठक में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, उपायुक्त अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा मौजूद रहे।

ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में पूछे पैमाइश पर सवाल

ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में नगर के कंकरवाली जोहड़ की पैमाइश के आदेश पूर्व बैठक में दिये गए थे। स्थानीय लोगों ने जोहड़ पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगर परिषद को पत्र लिखकर इसकी पैमाइश कराने की मांग की थी। चार माह का वक्त देते हुए तहसीलदार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Advertisement

सोमवार की बैठक में मंत्री गोयल ने नगर परिषद के अधिकारियों ने स्थिति रिपोर्ट मांगी तो कहा कि पैमाइश करवा दी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने पैमाइश में हुए विलंब को लेकर सफाई दी कि उन्होंने राजस्व विभाग को पैमाइश कराने के लिए चार बार पत्र लिखे। लेकिन पुराना रिकॉर्ड नहीं मिलने के कारण इस कार्य में विलंब हुआ। मंत्री उनके इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए।

ग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठक में दिये आदेश को गंभीरता न लेने से नाराज मंत्री

इसी तरह जिला वन अधिकारी की बैठक से अनुपस्थिति को मंत्री ने गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दे दिये। गांव चांदपुर के रहने वाले कृष्ण की शिकायत पर पांच अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई। मंत्री ने कहा है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में नालों व ड्रैनेज सिस्टम को नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा साफ करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा। मंत्री ने चार मामलों को लंबित रखते हुए निर्धारित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में गांव पाड़ला की लता देवी ने बताया कि उसके घर के सामने दूषित पानी की समस्या, गांव बुड़ोली के कमल सिंह ने बरसाती पानी की निकासी की समस्या रखी।

हर महीने नगर पार्षदों के साथ बैठक करने को कहा

मंत्री विपुल गोयल ने जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी को नियमित रूप से हर महीने नगर पार्षदों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव आदि मौजूद रहे।

सीएम को बहादुरगढ़ की समस्याओं से करवाया अवगत

Advertisement
Tags :
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलिग्रीवांसिज़ कमेटी की बैठकझज्जर-रेवाड़ीडीएमसी राहुल मोदीनगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादवप्रशिक्षु आईएएस रूहानीराजस्व मंत्री विपुल गोयलरेवाड़ी