मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसो. ने निकाला तिरंगा मार्च

06:00 AM May 10, 2025 IST
यमुनानगर में भारतीय सेना के लिए तिरंगा मार्च निकालते ग्रीन पार्क एसोसिएशन के लोग।   -हप्र

यमुनानगर, 9 मई (हप्र)

Advertisement

भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करने व उनका हौसला बढ़ाने को लेकर ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने तिरंगा मार्च निकाला। एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित तिरंगा मार्च को लेकर कॉलोनी वासियों में भारी उत्साह देखा गया। एसोसिएशन के प्रधान दविंदर मेहता ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार पहले पहलगाम का बदला एयर स्ट्राइक करके लिया और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दे कर पूरे विश्व को दिखा दिया है कि भारतीय सेना युद्ध की पक्षधर नहीं है लेकिन कोई आंखें दिखाने का काम करता है तो उसकीआखें नोच लेने का माद्दा रखती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की जाती है उसको गंभीरता से लेते हुए उसपर अमल करें। मौके पर विनोद सेठी, सुभाष दत्ता, नरेश मेहता, ओमप्रकाश भाटिया, बलदेव पंवार, ओम प्रकाश कपूर, धीर सिंह सैनी, श्रवण सिंह, सचिन बंसल, अशोक मक्कड़, जसमीत सिंह, धर्मपाल खुराना, कृष्ण लाल भाटिया, सोम प्रकाश ओबेरॉय, नरेंद्र मगगो एवं राम सिंह वालिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news