मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रीन पार्क एसोसिएशन ने पौधरोपण कर मनाया हिंदू नव वर्ष

05:04 AM Mar 31, 2025 IST
यमुनानगर, 30 मार्च (हप्र) ग्रीन पार्क कालोनी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आज हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नीम, आंवला व अन्य औषधियुक्त पौधे लगाए गए। एसोसिएशन के प्रधान दविंदर मेहता ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगें, यह समय की भी आवश्यकता है। उन्होंने सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष सबके लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और तब से इसे हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। नवरात्रों का शुभारंभ भी नव वर्ष पर ही होता है। इसके साथ ही आज के दिन ही भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था। आर्य समाज की स्थापना भी आज ही हुई। उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को होता है। उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष को मनाने की आज अति आवश्यकता है ताकि युवा‌ पीढ़ी को भी इस बारे जानकारी मिल सके। इस मौके पर जगदीश मित्र दत्ता, सुभाष दत्ता, नरेश मेहता, ओमप्रकाश भाटिया, ओमप्रकाश कपूर, नरेश नागपाल, विमल चुघ, सुरेंद्र आनन्द, सुभाष सब्बरवाल, सुरेंद्र गोगिया, ज्ञान सिंह सैनी मुख्य रूप से उपस्थित थे। फोटो यमुनानगर की ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसाइटी में सदस्य पौधरोपण करते हुए। -हप्र
Advertisement
Advertisement