मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रास आर्टिस्ट अभिषेक चौहान बने रक्तवीर, किया रक्तदान

05:15 AM Mar 27, 2025 IST

राजपुरा, 26 मार्च (निस) : राजपुरा के ग्रास आर्टिस्ट आज जहां बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं वहीं समाज के अच्छे के लिए लोगों को प्रेरित करते नजर भी आते हैं। और यह काम वे स्वयं करके, फिर दूसरों को करने के लिए प्रेरित करते हैं। आज अभिषेक चौहान राजपुरा के एपी जैन हॉस्पिटल में रक्तदान करते नजर आये। हालांकि आपने इन्हें विशाल आयोजनों तथा बड़े मंचों पर आंखे बंद कर कला दिखाते, मंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए देखा होगा परंतु इस प्रकार से सामाजिक कर्तव्य निभाते आप अब देख रहे हैं।
रक्तवीर हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं तथा दूसरों को भी खूनदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। अभिषेक चौहान ने कहा रक्तवी होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। खून की हर बूंद किसी न किसी की जान बचाने के काम आती है। यह हर अच्छे नागरिक कर्तव्य है कि वह भी खूनदान कर रक्तवीर बने। राजपुरा में टोनी गोयल, परम सैनी जैसे युवा हैं जिनके पास 270 से अधिक रक्तवीर हैं जो इमरजेंसी में खूनदान करते हैं। बता दें कि पंजाब में 11000 से अधिक लोग खूनदान करते हैं।
खूनदान के आंकड़ों के हिसाब से पिछले वर्ष 490,000 यूनिट ब्लड डोनेट होने से पंजाब तीसरे रैंक पर आया था। ग्रास आर्टिस्ट के खूनदान करते वक्त ट्रांसफ्यूजन अधिकारी डॉ. शीनाब मित्तल, मेडिकल लैब टेक्निशियन जसविंदर सिंह, हरमीत कौर, सतवंत कौर, विशाल भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement