For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्राम पंचायत डेरोली अहीर ने गांव से अवैध कब्जे हटाए

03:47 AM Jan 15, 2025 IST
ग्राम पंचायत डेरोली अहीर ने गांव से अवैध कब्जे हटाए
ग्राम पंचायत डेरोली अहीर में अवैध कब्जे हटाती जेसीबी। -निस
Advertisement
मंडी अटेली, 14 जनवरी (निस) ग्राम पंचायत डेरोली अहीर के सरपंच लखीराम यादव की अगुवाई में प्रशासन की ओर से क्षेत्र के गांव सीहमा में विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप एवं ग्राम सचिव नरेश की मौजूदगी में गांव की 25 एकड़ भूमि पर पीले पंजे की सहायता से गांव में अवैध कब्जे हटाए। डेरोली अहीर सरपंच ने गांव में चलाये गये इस अभियान की प्रशंसा हो रही है कि काफी समय से पंचायती जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था। अतिक्रमण हटाने से पहले पटवारी द्वारा पैमाइश करवाई गई। सरपंच लखीराम यादव ने बताया कि गांव की जयप्रकाश पुत्र विजय ने गांव की पंचायती पिछले 20 वर्षों से कब्जा किया हुआ था। इसके अलावा गांव की बणी, नदी तथा गांव के मुख्य रास्तों व गांव की फिरनियों पर लगभग 25 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया है। अनेक रास्तों पर गोबर, ईंधन व अन्य सामग्री डालकर कब्जा कर रखा था जिससे रास्ते से वाहन निकलना मुश्किल हो गया था। गांव के बाहर गोबर व गंदगी दिखाई देने से गांव की सौन्दर्यता पर यह ग्रहण सा लग गया था। गांव के कुछ लोग जो लंबे समय से कब्जा कर रास्ता को बंद कर रखा था। उनको जब कब्जा हटाने के लिए बोला गया तो उन्होंने पंचायत भूमि पर अपना कब्जा हटा लिया था। परंतु कुछ लोग कब्जा नहीं हटा रहे थे, उन सभी पर यह कार्रवाई की गई है। इस मौके पर नरेंद्र पंच, सुनील, रणधीर, श्रीकृष्ण, चंद्र प्रकाश महावीर, जयवीर जेलदार, राजपाल पंच के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement