ग्रामीण हलके की कालोनियों में देंगे बुनियादी सुविधाएं : जितेंद्र अहलावत
पानीपत, 22 अगस्त(हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पानीपत ग्रामीण हलके की विद्यानंद कालोनी का डोर टू डोर दौरा किया और कालोनी वासियों को कांग्रेस की जन कल्याणकारी नीतियों व पार्टी की घोषणाओं की जानकारी दी। उन्होंने जितेंद्र अहलावत को कालोनी की समस्याओं से अवगत करवाया गया। जितेंद्र अहलावत ने कालोनी वासियों को भरोसा दिया कि कांग्रेस सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने 10 साल के कार्याकाल में भी कालोनियों में बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पाई और हलके की बहुत सी कालोनियों के लोगों को तो नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कालोनियों में विकास के झूठे दावे किये जा रहे हैं। कालोनियों के लोगों को आज अच्छी सड़कें व गलियां, स्वच्छ पेयजल, गंदे पानी की निकासी के इंतजाम, बच्चों के लिये सरकारी स्कूल व स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है। कांग्रेस सरकार बनने पर हलके की सभी कालोनियों में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। कालोनियों के लोग भी अब भाजपा की असलियत को पहचान चुके हैं और अब भाजपा के झूठे लोक लुभावनों वादों में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कालोनी वासियों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।