ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने शुरू की तीन दिवसीय हड़ताल
रोहतक, 10 अक्तूबर (हप्र)
पक्के कर्मचारियों का दर्जा देने की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के तत्वाधान में आज से शुरू हुई तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल में रोहतक जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल के पहले दिन रोहतक जिले के सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारी स्थानीय मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुए और रोष सभा का आयोजन किया। हड़ताली ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन को संबोधित करते हुए जिला प्रधान दलेर और सीटू कोषाध्यक्ष धर्मवीर हुड्डा ने कहा कि 26000 रुपये मासिक वेतन, बीडीपीओ के पे-रोल पर लेने, 400 की आबादी पर एक कर्मचारी लगाने, वेतन को महंगाई के साथ जोड़ने, सहमति अनुसार काम के औजार ब्लॉक का वार्षिक भत्ता देने, धुलाई भत्ता भुगतान करने एवं वेतन बढोतरी के साथ वार्षिक बढौतरी का लाभ देने आदि मांग उठाते हुए कहा कि 17 साल बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को पक्का नही किया जा रहा। बढ़ती महंगाई ने कर्मचारियों की कमर तोड़ दी है लेकिन वेतन बढोतरी नहीं की जा रही।
यूनियन नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मियों के साथ काफी ज्यादा भेदभाव कर रही है। 2014 में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले कच्चे सफाई कर्मियों को 8100 रुपये वेतन मिलता था लेकिन आज ग्रामीण सफाई कर्मियों और शहरी कर्मियों के वेतन में जमीन-आसमान का फर्क हो चुका है। 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मियों को 2001 की जनसंख्या के आधार पर 2007 में लगाया गया था। आज भी कर्मचारी लगाने का पैमाना वही 23 साल पुराना
ही है।
आज की हड़ताल में संजय रुड़की, जगमिंदर खरक, राकेश चांदी, कर्मवीर बहुअकबरपुर, विजय, गीता, शीला, रेखा, दिनेश, राजकपूर,दयाकिशन, विरेंद्र और मुकेश आदि शामिल रहे।