मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

04:11 AM May 21, 2025 IST
अम्बाला शहर में मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी। -हप्र
बोले- 26 हजार वेतन लागू कर मुख्यमंत्री निभाएं अपना वादा

Advertisement


अम्बाला शहर, 20 मई (हप्र)

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन (सीटू) के जिला प्रधान निर्मल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कर्मियों ने डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नगराधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांग को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी 9 जुलाई को हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 25 नवंबर, 2024 को जींद में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 26 हजार रुपए करने का संकल्प लिया था। परंतु आज तक उसकी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है। इससे सफाई कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपना वादा निभाते हुए सफाई कर्मचारियों का वेतन 26 हजार करे। जिला वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र कुमार व खंड नारायणगढ़ के प्रधान बीर सिंह ने कहा कि पिछले 11 सालों से भाजपा सरकार सफाई कर्मियों की सेवाएं नियमित करने पर चुप्पी साधकर बैठी है। उन्होंने मांग की कि तुरंत पॉलसी बनाकर सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए।

प्रदर्शन को सीटू नेता सतीश सेठी व रमेश सैनी तथा सफाई कर्मी मंगत राम कोड़वा व संजीव खानपुर तथा सुरेंद्र कौर ने भी संबोधित किया।

Advertisement