For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘ग्रामीण भारत महोत्सव’ 4 से दिल्ली में, जुटेंगे देशभर के ग्रामीण दस्तकार, किसान

04:18 AM Jan 03, 2025 IST
‘ग्रामीण भारत महोत्सव’ 4 से दिल्ली में  जुटेंगे देशभर के ग्रामीण दस्तकार  किसान
Advertisement

सफीदों, 2 जनवरी (निस)
दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 4 जनवरी से 6-दिवसीय ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का आयोजन केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग व नाबार्ड के संयुक्त सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को करेंगे। इसमें देशभर के चुनिंदा ग्रामीण दस्तकार व किसान अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।

Advertisement

नाबार्ड की तरफ से हरियाणा में जिला सोनीपत, जींद व सिरसा के 10 एफपीओ का संचालन कर रही सहकारी संस्था इफको की आईएफएफडीसी शाखा के अधिकारी केके तिवारी ने बताया कि सफीदों की हटकेश्वर वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कम्पनी लिमिटेड व जुलाना के दादा पादरी वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के 50 किसानों को लेकर इस कार्यक्रम में 3 जनवरी को जाएंगे। इसके अलावा करनाल व कई इलाकों से भी किसान इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण विकास के साथ-साथ किसानों व दस्तकारों की आय को बढ़ाने तथा देश को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में किसानों व दस्तकारों को प्रेरित करना है। हरियाणा की तरफ से इस कार्यक्रम में रोहतक के महिलाओं द्वारा संचालित ‘उन्नति’ सेल्फ हेल्प ग्रुप की कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार की गई ट्रेडिशनल साड़ी, बैग व चद्दर आदि प्रदर्शित होंगे जबकि पंजाब के ‘भाई संत सिंह’ सेल्फ हेल्प ग्रुप के अचार, मुरब्बा, सिरका व मसाला उपलब्ध होंगे। सफीदों में 300 सदस्यों की हटकेश्वर वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कम्पनी के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार के किसानों को विकास में आगे बढ़ाने के प्रयास सराहनीय हैं जिनसे लाभ उठाया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement