मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीण आंचल के खेलों में उत्साह से भाग ले रहे खिलाड़ी : सुरेश रोड़

05:24 AM May 05, 2025 IST
कैथल के कौल स्थित बलवंत सिंह बल्लू स्टेडियम में अतिथि सुरेश रोड़ के साथ खिलाड़ी।-हप्र

कैथल, 4 मई (हप्र)
जनता कॉलेज कौल के चौधरी बलवंत सिंह बल्लू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय वाॅलीबाल टूर्नामेंट में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता और जिला कांग्रेस कमेटी कैथल के संयोजक सुरेश रोड़ पबनावा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

Advertisement

सुरेश रोड़ ने कहा कि आज हरियाणा के इस ग्रामीण आंचल में उत्तर प्रदेश तक की टीमें खेल रही हैं तो इसका श्रेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चौ. ईश्वर सिंह को जाता है, जिन्होंने बाबू अनंत राम के नाम से इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की। उसके बाद चौधरी बलवंत सिंह बल्लू ने भारत का वॉलीबाल में दशकों तक नेतृत्व करके इस संस्थान को चार चांद लगाए।

हरियाणा के बड़े गांव में शुमार गांव कौल और गांव पबनावा की टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद खिलाड़ियों से मुलाकात करके सुरेश रोड़ ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और चौधरी बलवंत सिंह बल्लू के दिखाए रास्ते पर चलकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

इस अवसर पर गांव कौल के सरपंच प्रतिनिधि भाई नरेश सागवाल, पीटीआई पवन सागवाल, प्रोफेसर रणवीर आर्या, गुरु ब्रह्मानंद क्लब के सदस्य केहर सिंह कोच, नरेंद्र भारतीय रेलवे, सावन भारतीय रेलवे, संजीव कोच, जितेंद्र और कपिल मुनि के प्रधान पोलाराम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Advertisement