For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीणों ने विधायक कपूर वाल्मीकि को सौंपा ज्ञापन

04:43 AM Jun 15, 2025 IST
ग्रामीणों ने विधायक कपूर वाल्मीकि को सौंपा ज्ञापन
भिवानी में विधायक कपूर वाल्मीकि को ज्ञापन सौंपते तिगड़ाना के ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

तिगड़ाना गांव को हांसी जिले में शामिल करने का विरोध


भिवानी, 14 जून (हप्र)

Advertisement

भिवानी के गांव तिगड़ाना को हांसी जिले में शामिल किए जाने की चर्चाओं को लेकर तिगड़ाना वासियों ने बवानीखेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि के निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में भाजपा नेता परमजीत मड्डू ने बताया कि भिवानी के सरकारी कार्यालय तिगड़ाना की भूमि पर बने हैं। विगत में तिगड़ाना गांव की कानूनगोई (पटवार सर्कल) भिवानी लोहड़ थी, जिसको साजिश के तहत मुंढाल के साथ जोड़ दिया गया था। अब उसको वापस भिवानी में लाया जाएगा। क्योंकि भिवानी में उनका पूराना रिकार्ड है।

Advertisement

इस दौरान सरपंच सुरेन्द्र व पूर्व सरपंच प्रदीप ढाला, नेत्रपाल, कैप्टन रविन्द्र, दीपा, कमल कुसंभी, कम्मे, नवीन, शैली, जोनी एडवोकेट आदि ने बताया कि उनका सारा कारोबार भिवानी से संबंधित है और भिवानी से तिगड़़ाना मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि हांसी एरिया उनसे दूर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि उनके गांव को हांसी जिला बनने पश्चात उसी में शामिल किया जा रहा है जिसका वे पुरजोर से विरोध करते हैं और भिवानी जिले में ही शामिल होना चाहते हैं। यदि इसे हांसी में शामिल किया जाता है तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस बारे में विधायक कपूर वाल्मीकि ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस बारे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी मांग को रखेंगे और जो ग्रामीण चाहते हैं उनकी मांग को पूरा करवाने का कार्य करेंगे।

Advertisement
Advertisement