For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौ मांस खाने के शक में पीटकर हत्या के दो और आरोपी काबू

04:05 AM Jan 20, 2025 IST
गौ मांस खाने के शक में पीटकर हत्या के दो और आरोपी काबू
Advertisement

चरखी दादरी, 19 जनवरी (हप्र)
गौ मांस खाने के शक में प्रवासी युवक की पीटकर हत्या के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की पहचान हंसावास निवासी संजय के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है। मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और तीन से चार लोगों की गिरफ्तारी बाकी है।

Advertisement

बता दें कि बीते अगस्त माह में चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में प्रवासी श्रमिक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को दिए बयान में पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के निवासी सुजाउद्दीन सरदर ने बताया था कि वह और उसका रिश्तेदार साबिर मलिक बाढड़ा में जुई रोड पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं व कूड़ा बीनने का काम करते हैं। उसकी बहन शकीना सरदर भी अपने पति साबिर मलिक के साथ बच्चों सहित बाढ़ड़ा में रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 27 अगस्त को कुछ लड़कों ने साबिर मलिक को कबाड़ देने के बहाने बस स्टैंड की तरफ बुलाया था।

मारपीट में चोट लगने से हुई मौत
उक्त लड़कों ने उनके जानकार असम निवासी असरूद्दीन को भी बुला लिया और वहां पर उनके साथ डंडों से मारपीट की व उन्हें बाइक पर उठाकर ले गए। उसके बाद गांव भांड़वा के समीप उसके जीजा का शव मिला। साबिर मलिक व असरद्दीन को मारपीट करके चोटें मारी हैं, जो चोट लगने से साबिर मलिक की मृत्यु हुई है। इस शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement