भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)सीवरेज की सफाई कर पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा स्थानीय पतराम गेट पर स्थित गौशाला के मुख्य द्वार पर करीब दो साल पहले रखवाया गया जनरेटर गौशाला व स्कूल के बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।क्षेत्रवासी पिछले तीन माह पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों से जनरेटर यहां से हटवाने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रवासी उपायुक्त, विधायक को समस्या से अवगत करवाने के अलावा सीएम विंडो में भी शिकायत कर चुके है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसी के विरोध में बुधवार को स्थानीय क्षेत्रवासियों ने रोष जताया।लोगों ने बताया कि पतराम गेट स्थित गौशाला के मुख्य द्वार पर पिछले दो साल से पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा सीवरेज की सफाई के लिए जनरेटर रखवाया गया था, लेकिन यह जनरेटर दिन में मात्र दो से तीन घंटे तक चलाया जाता है, जिससे न तो सीवरेज की सफाई हो पा रही है तथा न ही घरों में गंदे पानी की सप्लाई बंद हा रही है। बल्कि सीवरेज के गंदे पानी के कारण पूरा क्षेत्र बदबूदार बना हुआ है। इस क्षेत्र में स्थित स्कूल में भी बच्चों को गंदगी व दुर्गंधभरे माहौल से गुजरकर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यहां के क्षेत्रवासी धरना-प्रदर्शन जैसे बड़े कदम उठाने पर भी मजबूर होंगे।