मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गौशाला के प्रधान बने राजकुमार मिटान

05:57 AM Mar 31, 2025 IST
पानीपत की बलराम गौशाला समिति के चुनाव में नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका पहनाकर स्वागत करते गौशाला के प्रतिनिधि। -हप्र

पानीपत, 30 मार्च (हप्र)
पानीपत में रिफाइनरी रोड स्थित बलराम गौशाला समिति बडौली का चुनाव रविवार को गौशाला प्रांगण में हुआ। इसमें गौशाला समिति, गांव बडौली व आसपास के गांवों के ग्रामीणों और विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता बडौली के सरपंच सोनू मिटान ने की। इस मौके पर पहले निवर्तमान प्रधान रविंद्र सिंह मिटान ने अपनी कार्यकारिणी का सरपंच सोनू मिटान को इस्तीफा दे दिया और उसके उपरांत सर्वसम्मति से गौशाला समिति का चुनाव किया गया। इसमें राजकुमार मिटान को प्रधान, निवर्तमान प्रधान रविंद्र सिंह मिटान को कार्यकारी प्रधान, योगेंद्र सिंह व संजय शर्मा को उप प्रधान, रविंद्र शर्मा को सचिव, रिटायर्ड उप निदेशक डा. राजपाल रोड को सह सचिव और सतीश कुमार को कैशियर नियुक्त किया गया।

Advertisement

गौशाला समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त प्रधान राजकुमार मिटान व कार्यकारी प्रधान रविंद्र सिंह मिटान ने सर्वसम्मति से गौशाला समिति का चुनाव करने पर सभी समिति सदस्यों का आभार जताया।

Advertisement
Advertisement