गौशाला के प्रधान बने राजकुमार मिटान
पानीपत, 30 मार्च (हप्र)
पानीपत में रिफाइनरी रोड स्थित बलराम गौशाला समिति बडौली का चुनाव रविवार को गौशाला प्रांगण में हुआ। इसमें गौशाला समिति, गांव बडौली व आसपास के गांवों के ग्रामीणों और विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता बडौली के सरपंच सोनू मिटान ने की। इस मौके पर पहले निवर्तमान प्रधान रविंद्र सिंह मिटान ने अपनी कार्यकारिणी का सरपंच सोनू मिटान को इस्तीफा दे दिया और उसके उपरांत सर्वसम्मति से गौशाला समिति का चुनाव किया गया। इसमें राजकुमार मिटान को प्रधान, निवर्तमान प्रधान रविंद्र सिंह मिटान को कार्यकारी प्रधान, योगेंद्र सिंह व संजय शर्मा को उप प्रधान, रविंद्र शर्मा को सचिव, रिटायर्ड उप निदेशक डा. राजपाल रोड को सह सचिव और सतीश कुमार को कैशियर नियुक्त किया गया।
गौशाला समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त प्रधान राजकुमार मिटान व कार्यकारी प्रधान रविंद्र सिंह मिटान ने सर्वसम्मति से गौशाला समिति का चुनाव करने पर सभी समिति सदस्यों का आभार जताया।