मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'गौशालाओं के लिए जमीन खरीद की स्टाम्प ड‍्यूटी माफ करना ऐतिहासिक फैसला'

04:30 AM May 07, 2025 IST
पानीपत की सिवाह गौशाला में गौशालाओं के प्रतिनिधियों से बात करते जिला प्रधान रविंद्र कादियान व अन्य। -हप्र
पानीपत, 6 मई (हप्र)कर्मयोगी श्रीकृष्ण गौशाला सिवाह के प्रधान एवं गौशाला संघ पानीपत के जिला प्रधान रविंद्र कादियान ने कहा कि गौभक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार निरंतर गौ सेवा और गौशालाओं के आर्थिक हालात मजबूत करने को लेकर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रदेश में गौशालाओं द्वारा जमीन खरीदने पर लगने वाली स्टाम्प ड‍्यूटी को पूरी तरह से माफ करके ऐतिहासिक फैसला लिया है। इससे प्रदेश में नई गौशालाएं खोलना आसान होगा और पुरानी गौशालाओं को भी फायदा होगा। पानीपत जिले की सभी गौशालाओं की प्रबंधक समितियां इसके लिये मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करती है।

Advertisement

कादियान ने कहा कि सरकार द्वारा गौसेवा आयोग के माध्यम से गौशालाओं को दी जाने वाली चारा की राशि का अभी कोई समय फिक्स नहीं है। गौशालाओं को जनवरी से लेकर मार्च माह तक की चारा की राशि अब तक भी नहीं मिली है। इसलिये गौशाला संघ की सरकार से मांग कि प्रदेश में सभी गौशालाओं को चारा की राशि प्रति तीन माह में अवश्य दी जाये, ताकि गौशालाओं को चारा खरीदने में कोई दिक्कत न आये।

रविंद्र कादियान मंगलवार को चौटाला रोड स्थित सिवाह गौशाला में जिला की गौशालाओं के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की गौशालाओं में ई रिक्शा देने की घोषणा की गई थी वे ई रिक्शा भी जल्द दी जायें।

Advertisement

इस अवसर पर सिवाह गौशाला के महासचिव राजबीर कादियान, कैशियर प्रवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement