नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई को पार्टी की असम इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गोगोई को अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही 3 नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।जाकिर हुसैन सिकदर, रोजलीना टिर्की और प्रदीप सरकार को पार्टी की असम इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई को विधानसभा चुनाव से लगभग एक साल पहले यह जिम्मेदारी दी गई है। गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई के पुत्र हैं।इससे पहले भूपेन कुमार बोरा असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। कांग्रेस ने गोगोई को यह जिम्मेदारी उस वक्त सौंपी है जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा उनकी पत्नी और उनके पाकिस्तान दौरे को लेकर उन पर निरंतर हमले कर रहे हैं।