मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोहाना शहर में जाम से निजात दिलाएगा पश्चिमी बाईपास

04:26 AM Mar 05, 2025 IST
सूरजकुंड मेले को लेकर बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा।

हरेंद्र रापड़िया/हप्र
गोहाना (सोनीपत), 4 मार्च (हप्र)
गोहाना शहर में आए दिन लगने वाले भारी जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। रोहतक रोड से जींद रोड को पश्चिमी बाईपास के माध्यम से जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पश्चिमी बाईपास निर्माण के लिए निर्धारित किए गए रूट में आने वाले गांव माहरा, ठसका, आहुलाना, हसनगढ़-गोहाना व खंदराई में प्रशासनिक टीम किसानों को जागरूक करते हुए ई-भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन स्वेच्छा से अधिग्रहण के लिए दिए जाने के बारे में प्रेरित करेगी। वे जमीन को अपनी दर पर अधिग्रहण के लिए स्वेच्छा से आवेदन कर सकेंगे।

Advertisement

चुनाव में किया था वादा
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान गोहाना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न मुख्य मार्गों के दुकानदारों के साथ-साथ आमजन द्वारा मांग रखी गई थी। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ. अरविंद शर्मा ने सामाजिक संगठनों व आमजन को भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर इस मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा। विधानसभा चुनाव जीतने व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद डॉ. अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए थे, जिससे आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस मांग को पूरा किया जा सके।

बैठक में यह हुए शामिल
बैठक में मंगलवार को एसडीएम गोहाना (आईएएस) अंजलि श्रोत्रिया की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में रोहतक रोड से जींद रोड तक पश्चिमी बाईपास निर्माण के लिए सरकार की हिदायत के अनुसार अपनी प्रक्रिया शुरू की गई। एसडीएम अंजलि श्रोत्रिया ने तीनों विभाग के अधिकारियों को पश्चिमी बाईपास निर्माण में आने वाले गांवों में जल्द ही ग्रामीणों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बाईपास निर्माण की मांग जल्द होगी पूरी
कैबिनेट मंत्री एवं विधायक डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मैंने जनप्रतिनिधि के नाते अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे ताकि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पश्चिमी बाईपास निर्माण की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। जल्द ही रोहतक रोड से जींद रोड तक साढ़े 12 किलोमीटर बनने वाले पश्चिमी बाईपास के लिए अधिकारी ग्रामीण, विशेषकर किसानों के बीच जाएंगे व उन्हें ई-भूमि पोर्टल पर आवेदन के लिए जागरूक करेंगे।

Advertisement