मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोवा मंदिर के उत्सव में भगदड़, दो महिलाओं समेत 6 की मौत

05:00 AM May 04, 2025 IST

पणजी, 3 मई (एजेंसी)
उत्तरी गोवा के एक मंदिर में शनिवार तड़के एक उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में 80 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पणजी से लगभग 40 किलोमीटर दूर शिरगांव के श्री लईराई देवी मंदिर में तड़के करीब तीन बजे हुई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भगदड़ की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि हजारों श्रद्धालु वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए मंदिर की संकरी गलियों में उमड़ पड़े और इसी दौरान भगदड़ मच गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम सावंत ने घायलों से मुलाकात की। गोवा सरकार ने अगले तीन दिन के लिए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इस बीच, उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement