For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोल्फ कोर्स की मेंबरशिप रद्द, सीएम से मिलेगी एसोसिएशन

04:03 AM Mar 22, 2025 IST
गोल्फ कोर्स की मेंबरशिप रद्द  सीएम से मिलेगी एसोसिएशन
Advertisement
हिसार, 21 मार्च (हप्र)गोल्फ एसोसिएशन, हिसार की बैठक जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिमखाना क्लब में हुई। इसमें एचएपी गोल्फ कोर्स की पुन: स्थापना के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने के लिए उपाध्यक्ष प्रदीप सर्राफ की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। वहीं एचएपी गोल्फ कोर्स की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे को हल करवाने व गोल्फ के प्रोत्साहन एवं उत्थान के लिए नरेंद्र बंसल की अध्यक्षता में एक अन्य समिति गठित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने बताया कि हिसार के एचएपी तृतीय वाहिनी स्थित गोल्फ कोर्स के शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी, वकील, डॉक्टर, सीए आदि लगभग 300 मेंबर्स हैं, जिनसे 10 हजार रुपये से 1 लाख 20 हजार रुपये तक मेंबरशिप फीस वसूली गई। लेकिन गोल्फ कोर्स के एयरपोर्ट की सीमा में आने के बाद प्रशासन द्वारा बिना बताए गैर कानूनी ढंग से गोल्फ कोर्स की सदस्यता रद्द कर दी गई जबकि इसके संविधान में न तो सदस्यता रद्द की जा सकती है और न ही ट्रांसफर की जा सकती है।
Advertisement

लाखों रुपये की मेंबरशिप फीस देने के बाद गोल्फ कोर्स को हटाने से शहर के गोल्फ प्रेमियों में निराशा है। गोल्फ कोर्स की सदस्यता को पुन: बहाल करने व गोल्फ कोर्स की स्थापना के लिए गोल्फ एसोसिएशन रजिस्टर्ड का गठन किया गया। लगातार 5 वर्ष से एसोसिएशन इसके लिए प्रयासरत है और इसके लिए गोल्फ एसोसिएशन के सदस्य समय-समय पर हिसार के जिला उपायुक्त, आई.जी., डी.आई.जी, एचएपी तृतीय वाहिनी के आदेशक, हिसार के विधायक, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजीपी, एडीजीपी से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक केवल फाइलों में भूमि आवंटन का मामला चल रहा है। इसी को लेकर बैठक कर समिति गठित की गई। अब मुख्यमंत्री से मिलकर हिसार में गोल्फ कोर्स की स्थापना व गोल्फ गोर्स के मेंबर्स की सदस्यता को बहाल करने की मांग उनके समक्ष रखी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement