कैथल, 15 अप्रैल (हप्र)हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर गोल्ड लाइफ स्कूल राजौंद के 34 विद्यार्थियों ने दिल्ली से हिसार जाने वाली पहली उड़ान में यात्रा कर इतिहास रच दिया। यह सफर केवल एक यात्रा नहीं था बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा था। विमान में विशेष उद्घोषणा के माध्यम से बच्चों का स्वागत किया गया। टेक ऑफ से पहले और लैंडिंग के बाद बच्चों को चॉकलेट, उपहार और गुलाब के फूलों से स्वागत किया।बच्चों के साथ विमान में मौजूद रहे एलायंस एयर के चेयरमैन एवं एमडी अमित कुमार, सीईओ रामबाबू और अन्य छह वरिष्ठ अधिकारी उड़ान से पहले मांगलिक श्लोकों का पाठ कर इस शुभ अवसर को धार्मिक रूप से भी विशेष बनाया गया।स्कूल के प्रतिनिधि के रूप में प्रबंधक निदेशक जितेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल शिव कुमार, शिक्षिका आशु, अकाउंट्स हेड छाया और सोशल मीडिया प्रमुख सौरभ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। यह यात्रा गोल्ड लाइफ स्कूल द्वारा पूरी तरह निशुल्क आयोजित की गई जो किसान और मजदूर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से न लाभ न हानि के सिद्धांत पर संचालित होता है। भविष्य में स्कूल अब अगले वर्ष बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा आयोजित करने की योजना बना रहा है।