For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोल्ड लाइफ स्कूल के बच्चे बने हिसार की पहली वाणिज्यिक उड़ान के पहले यात्री

04:35 AM Apr 16, 2025 IST
गोल्ड लाइफ स्कूल के बच्चे बने हिसार की पहली वाणिज्यिक उड़ान के पहले यात्री
हिसार एयरपोर्ट पर मौजूद कैथल के राजौंद गोल्ड लाइफ स्कूल के बच्चे। -हप्र
Advertisement
कैथल, 15 अप्रैल (हप्र)हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर गोल्ड लाइफ स्कूल राजौंद के 34 विद्यार्थियों ने दिल्ली से हिसार जाने वाली पहली उड़ान में यात्रा कर इतिहास रच दिया। यह सफर केवल एक यात्रा नहीं था बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा था। विमान में विशेष उद्घोषणा के माध्यम से बच्चों का स्वागत किया गया। टेक ऑफ से पहले और लैंडिंग के बाद बच्चों को चॉकलेट, उपहार और गुलाब के फूलों से स्वागत किया।
Advertisement

बच्चों के साथ विमान में मौजूद रहे एलायंस एयर के चेयरमैन एवं एमडी अमित कुमार, सीईओ रामबाबू और अन्य छह वरिष्ठ अधिकारी उड़ान से पहले मांगलिक श्लोकों का पाठ कर इस शुभ अवसर को धार्मिक रूप से भी विशेष बनाया गया।

स्कूल के प्रतिनिधि के रूप में प्रबंधक निदेशक जितेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल शिव कुमार, शिक्षिका आशु, अकाउंट्स हेड छाया और सोशल मीडिया प्रमुख सौरभ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। यह यात्रा गोल्ड लाइफ स्कूल द्वारा पूरी तरह निशुल्क आयोजित की गई जो किसान और मजदूर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से न लाभ न हानि के सिद्धांत पर संचालित होता है। भविष्य में स्कूल अब अगले वर्ष बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा आयोजित करने की योजना बना रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement