मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोली लगने से घायल हुए बालक ने दम तोड़ा

01:34 AM Jun 16, 2025 IST

सफ़ीदों, 15 जून (निस) : सफीदों के मुवाना गांव में 11 जून को गोली लगने से घायल हुए, रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन 13 वर्षीय बालक आशीष ने आज दम तोड़ दिया। सफीदों सदर पुलिस ने बालक के पिता अनिल कुमार के बयान पर मुवाना गांव के दिनेश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में अनिल ने कहा कि 11 जून को वह काम पर रोझला गांव में गया हुआ था जहां सांयकाल के समय उसकी पत्नी ने फोन पर बताया कि आशीष को चोट लग गई है और उसे सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं।

Advertisement

अनिल के अनुसार वह अन्य परिजनों के साथ सफ़ीदों के सरोज अस्पताल गया जहां डॉक्टर ने आशीष की गम्भीर हालत को देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वे उसे पीजीआई रोहतक ले गए। वहां उसे पता चला कि उसके कूल्हे के ऊपर कमर में गोली लगी है। उसका कहना है कि उसके पड़ोसी देशराज के घर पोते ने जन्म लिया था और उनके रिश्तेदार पीलिया लेकर आए हुए थे। खुशी में डीजे बज रहा था और इस खुशी में आरोपी दिनेश फायर कर रहा था।

ऐसे में उसने आशीष को गोली मार दी और उस चोट से आज आशीष ने दम तोड़ दिया पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54 व 59 के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
bulletआपराधिक मामलागोली लगने से घायलरोहतक पीजीआई