मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोदाम में मिली 205 क्विंटल सरसों, 28 हजार का लगा जुर्माना

04:17 AM Apr 21, 2025 IST

रेवाड़ी, 20 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने रविवार को टांकड़ी स्थित एक सरसों के गोदाम में रेड मारी और अवैध रूप से सरसों का स्टॉक करने पर गोदाम मालिक पर 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। टीम की इस कार्रवाई से अन्य गोदाम मालिकों में अफरा-तफरी मच गई है। टीम के सदस्य राकेश यादव ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव टांकड़ी में एक व्यापारी अवैध रूप से सरसों का स्टोक कर रहा है। जिसके बाद टीम गठित की गई। टीम में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रवि लठवाल, मार्किट कमेटी रेवाड़ी के सहायक सचिव राकेश यादव को शामिल किया गया और मौके पर रेड की गई। रेड के दौरान गोदाम से 205 क्विंटल सरसों मिली। जिसके बाद गोदाम के मालिक उमेद यादव से उक्त सरसों के बारे में जानकारी व दस्तावेज मांगे तो वह बातों को घुमाने लगा। संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर विभाग ने उस पर ऐसे सरसों एकत्रित करने पर 28 हजार रुपये जुर्माना लगाया। राकेश यादव ने बताया किसान अपनी फसल का स्टोक कर सकता है। लेकिन अनेक किसानों से खरीद कर स्टोक नहीं किया जा सकता। ऐसे स्टोक करने पर टीम की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि उमेद यादव पर 12198 रुपये की फीस, 6099 रुपये की पैनेल्टी व 10 हजार रुपये बिना लाइसेंस के सरसों एकत्रित करने पर जुर्माना लगाया गया है। उससे कुल 28299 रुपये वसूला गया है।

Advertisement

Advertisement