मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैस सिलेंडर व बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग

06:00 AM Apr 17, 2025 IST
रोहतक में डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपते सीपीआई (एम) के कार्यकर्ता। -हप्र

रोहतक, 16 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

गैस सिलेंडर व बिजली दरों में बढ़ोतरी और पेट्रोल-डीजल के अधिभार बढ़ाने के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डीडीपीओ राजपाल चहल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सीपीआई(एम) कार्यकर्ता स्थानीय मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव सतबीर सिंह और जिला सचिवमंडल सदस्या जगमति सांगवान ने कहा कि बिजली दरों में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी के साथ ही प्रति किलोवाट के हिसाब से 50 रुपए फिक्स चार्ज भी लगाया गया है, जिसका कोई भी कारण नहीं बताया गया और न ही इसका कोई औचित्य बनता है। नगरपालिका, पंचायत और फ्यूल सरचार्ज इसके अतिरिक्त बिल का हिस्सा होंगे। ऐसे वास्तविक बिल सरकार द्वारा बताई जा रही दरों से कहीं अधिक होंगे। प्री-पेड स्मार्ट मीटर वालों को 5 प्रतिशत की छूट की घोषणा भी जनता को भ्रमित करने का कदम है। पार्टी ने मांग की कि बिजली दरों में वृद्धि तुरंत वापस ली जाए और प्रदेश के गरीब लोगों को 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली दी जाए। विरोध कार्रवाई की अध्यक्षता पार्टी नेता बलवंत सिंह ने की। मौके पर जिला सचिवमंडल सदस्य कामरेड विनोद, सुमित सिंह, प्रीत सिंह, रामचंद्र बैंसी, कमलेश लाहली, राजकुमारी दहिया व एडवोकेट रामचंद्र सिवाच मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news