मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैस सिलेंडर फटने से कई झुग्गियों में लगी आग

04:19 AM Apr 08, 2025 IST

गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हप्र)
खाना बनाते समय लगी आग से झुग्गी में गैस सिलेंडर फट गया, जिससे लोहे की चादर उड़ गई और आसपास की कई झुग्गियों में आग लग गई , जिससे काफी सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। उत्तर प्रदेश निवासी रामकिशन की झुग्गी में खाना बनाते समय आग लग गई थी। आग लगते ही वह अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग आया। उसने आग बुझाने के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंचे। इसी बीच आग गैस सिलेंडर तक जा पहुंची,जिससे सिलेंडर फट गया और झुग्गियों के टीन शेड हवा में उड़ गए। इस ब्लास्ट में आसपास की 6 से अधिक झुग्गियां ध्वस्त हो गई। इस आगजनी में लोगों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर पहले सेक्टर-37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची। सेक्टर-29 फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों ने मशक्कत के बाद आग बुझायी।

Advertisement

Advertisement