गैस सिलेंडर के रेट में 50 रुपये की बढ़ोतरी जनविरोधी : अभय चौटाला
चंडीगढ़, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पिछले दस साल से लगातार जनविरोधी नीतियां लागू करके आम जनता को महंगाई के बोझ के नीचे कुचलने का काम कर रही हैं। केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम एकदम से 50 रुपए बढ़ा दिए। वहीं पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए और मकान बनाने पर एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेस (इडीसी) के रेट में बढ़ाेतरी की है। अभय ने कहा कि जो पार्टी महंगाई जैसे मुद्दे को भुनाकर सत्ता में आई थी आज वही आम जनता को जबरदस्त महंगाई की मार दे रही है। आज क्रूड ऑयल के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दाम पिछले बीस साल में सबसे कम हैं तब भी बजाय आम जनता को पेट्रोल और डीजल के रेट कम करके राहत देने के बजाय 2 रुपए उत्पाद शुल्क लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में एक भी लोक भलाई का काम नहीं किया है उल्टा आम जनता के ऊपर कई तरह के टैक्स की मार दी है, टोल के रेट बढ़ाए हैं, महंगाई बढ़ाई है, बेरोजगारी बढ़ाई है, कानून व्यवस्था का दिवालिया पीटा है, किसानों को मंडियों में लूटा है, गरीबों से उनके हक छीन लिए, बड़े उद्योगपतियों के कर्जे माफ किए हैं, शिक्षा और शिक्षण संस्थानों का पूरी तरह भट्ठा बैठाया है।