मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैंगस्टर सोनू खत्री का साथी खरड़ से गिरफ्तार, 3 पिस्तौल बरामद

04:24 AM May 09, 2025 IST

मोहाली, 8 मई (हप्र)
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ऐजीटीएफ) पंजाब व मोहाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चालकर विदेश में बैठे गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के साथी हरजिंदर सिंह को खरड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 3 पिस्तौल जिनमें दो .32 बोर और एक .30 बोर सहित 14 कारतूस बरामद किए हैं। मोहाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरजिंदर सिंह खरड़ के फ्यूचर हाइट्स में एंटी गैंग के सदस्यों पर हमले के मामले में वांछित था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरजिंदर सिंह विदेश में रहने वाले हैंडलर सोनू खत्री से सीधे निर्देश प्राप्त कर रहा था और राज्य में हाई-प्रोफाइल अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इस बारे में एजीटीएफ ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ और आगे की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement