मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपीन से लाया गया भारत

05:00 AM Feb 03, 2025 IST

नयी दिल्ली, 2 फरवरी (एजेंसी)
कई मामलों में वांछित और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को रविवार को फिलीपीन से भारत प्रत्यर्पित कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। सीबीआई ने बताया कि हरियाणा पुलिस को पानीपत में दर्ज आपराधिक साजिश और हत्या के एक मामले में जोगिंदर ग्योंग की तलाश थी। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया, क्योंकि यहां भी पुलिस को उसकी तलाश थी। सीबीआई ने 25 अक्तूबर, 2024 को इंटरपोल से जोगिंदर ग्योंग के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। भारत के प्रत्यर्पण के अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए फिलीपीन के आव्रजन ब्यूरो (पीबीआई) ने उसे बैकोलोड शहर से गिरफ्तार किया। ग्योंग को अवैध हथियार रखने के जुर्म में हरियाणा में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी। पैरोल पर रहते हुए उसने दिसंबर 2017 में पानीपत में एक व्यक्ति की हत्या की और बाद में विदेश भाग गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलीपीन के पीबीआई अधिकारियों के अनुसार ग्योंग की पहचान एक ‘भारतीय-नेपाली नागरिक’ के रूप में हुई और वह अलगाववादी आतंकवादी नेटवर्क का एक प्रमुख सदस्य है।

Advertisement

Advertisement