गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत
अम्बाला, 15 मार्च (हप्र)
गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और शव कब्रिस्तान में दफना दिया। सूचना मिलने पर शनिवार शाम को बराड़ा डीएसपी पुलिस प्रशासन के साथ धुराला के कब्रिस्तान पहुंची और मामले की जांच के लिए शव को बाहर निकाला।
मामले के अनुसार, 14 फरवरी को साहा थाना पुलिस काे दी शिकायत में गांव धुराला की एक युवती ने कहा कि उनकी दो नाबालिग बहनें साहा में ही सचिन चावला के यहां काम करती थी। 12 फरवरी को सचिन चावला का फोन आया कि उसकी जन्मदिन की पार्टी है, इसलिये दोनों बहनें देर तक रुकना।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता युवती का आरोप है कि सचिन के साथ डिम्पल नाम का एक और युवक भी था। युवती ने बताया कि जब दोनों बहनों दो दिन बाद घर आई तो वे काफी घबराई हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ गैंगरेप हुआ है। साहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शिकायतकर्ता युवती के अनुसार, दोनों नाबालिग लड़कियां पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं थी। शुक्रवार रात को गैंगरेप पीड़िता की संदिग्ध हालात में मौत की जानकारी पुलिस के पास आई। शनिवार शाम को पुलिस ने इस बार की पुष्टि की। नायब तहसीलदार हरिओम की मौजूदी में बराड़ा के डीएसपी सुरेश कुमार व थाना प्रभारी जितेंद्र ढिल्लों पुलिस टीम के साथ शनिवार शाम को धुराला के कब्रिस्तान में पहुंचे ओर शव को कब्र से निकालकर मौत के कारणों का पता लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी बराड़ा का कहना है कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जायेगा।