गेहूं बेचने में किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानी : कृष्ण बेदी
नरवाना, 11 अप्रैल (निस)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियों में किसानों को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडियों में खरीद सीजन में स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय, बिजली आपूर्ति, बारदाना, तिरपाल वगैरा तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहनी चाहिए। बेदी ने यह निर्देश शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में जन समस्याएं सुनते हुए दिए। उन्होंने कहा कि किसान हित मौजूदा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश की मंडियों सहित नरवाना की मंडी तथा गेहूं खरीद केंद्रों में भी गेहूं व सरसों की खरीद शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि उठान प्रक्रिया निरंतर बादस्तूर तरीके से हो, इसके लिए खरीद एजेंसियों एवं ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि खरीदी गई गेहूं के साथ-साथ उठान होने से किसानों को और गेहूं मंडी में लाने की सहूलियत बनी रहे।