गेहूं खरीद केंद्र पर सुविधाओं का अभाव, भाकियू ने किया प्रदर्शन
जींद, 4 अप्रैल (हप्र)
जींद मार्केट कमेटी के तहत आने वाले राजपुरा भेंण गांव के परचेज सेंटर पर अभी तक गेहूं की फसल डालने के लिए सफाई नहीं होने और दूसरी सुविधाओं के अभाव के विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया।
भाकियू की युवा विंग के जिला प्रधान बिंदर नम्बरदार ने किसान कहा कि अब तक राजपुरा के गेहूं खरीद केंद्र में बारदाना नहीं पहुंचा है। गेहूं खरीद केंद्र में सफाई नहीं हुई है। एक-दो दिन में गेहूं खरीद केंद्र में गेहूं की आवक शुरू हो जाएगी। अगर एक-दो दिन में खरीद केंद्र की सफाई नहीं हुई और आढ़तियों को बारदाना नहीं मिला तो जींद के चारों तरफ से रोड जाम कर दिए जाएंगे।
भाकियू ने सरकार द्वारा हाल ही में खेतों के बिजली बिलों मे 7 रुपए प्रति यूनिटी बढ़ोतरी करने का विरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार ने खेतों का बिजली बिल बढ़ाया, तो किसान बिल भरना बंद कर देगा।