गेहूं अनलोडिंग में देरी से नाराज ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन
04:48 AM May 05, 2025 IST
संगरूर, 4 मई (निस)गांव छींटावाला स्थित साइलो प्लांट में गेहूं की अनलोडिंग में देरी से परेशान ट्रक ऑपरेटरों ने रविवार को प्रशासन और प्लांट प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से ट्रकों में गेहूं लादकर खड़े हैं, लेकिन प्लांट में अनलोडिंग नहीं हो रही।
Advertisement
प्रदर्शनकारियों में सरबजीत सिंह सैनी, जतिंदर सिंह, बेअंत सिंह, गुरविंदर सिंह पप्पी (पूर्व सरपंच), जोगिंदर सिंह, बलदेव राज, हाकम सिंह, इंद्रजीत सिंह व गुलशन सिंह शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अनलोडिंग न होने से वे मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं। साथ ही, सुनसान क्षेत्र में रात के अंधेरे में इंतजार करना सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक है। ऑपरेटरों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यूनियन हड़ताल करेगी और सारा काम ठप कर देगी।
इस मुद्दे पर साइलो प्लांट और एफसीआई नाभा के अधिकारियों ने टिप्पणी से इनकार कर दिया। वहीं, एसडीएम इश्मीत विजय ने कहा कि वह मामला डीएफएससी के समक्ष उठाकर जल्द समाधान करवाएंगे।
Advertisement
Advertisement