गेल गैस कंपनी की पाइप में धमाके बाद लगी आग
सोनीपत, 17 दिसंबर (हप्र)
नंदवानी नगर में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप लीकेज होने से अचानक धमाके के साथ आग लग गई। पाइप फटने के धमाके से लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घरों से दौड़कर बाहर आए। मामले की सूचना गेल गैस कंपनी को दी गई। सूचना मिलने के बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पाइप लाइन की मरम्मत कर सप्लाई को बहाल किया।
नंदवानी नगर में एक मकान के बाहर लगी गेल गैस कंपनी की पाइप लीकेज होने से सुबह अचानक धमाके के साथ आग लग गई। महेश सचदेवा ने बताया कि सुबह उनके घर के सामने अचानक धमाका हुआ तो घर के सभी सदस्य दौड़कर बाहर आए। उन्होंने देखा कि सामने वाले पड़ोसी के मकान के बाहर लगी गेल गैस कंपनी की पाइप में आग लगी थी।
अचानक धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी के अन्य लोग भी घरों के बाहर एकत्रित हो गए। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग व गेल गैस कंपनी को दी गई। कंपनी के कर्मचारी करीब 25 मिनट के बाद मौके पर पहुंचे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के सुपरवाइजर रवि मलिक ने बताया कि नंदवानी नगर में सुबह पाइप लीकेज की सूचना मिली थी। उन्होंने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर पाइप लाइन को ठीक करवाया। उन्होंने कहा कि किसी ने पाइप के पास आग लगाई थी। इसके कारण पाइप लीकेज हो गई। पाइप ठीक करवाकर स्थिति पर नियंत्रण किया गया। साथ ही पाइप को दुरुस्त कर दिया गया।