गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान कर देश की प्रतिष्ठा पर लगाया कलंक : मनोज बागड़ी
भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए आपत्तिजनक व अशोभनीय बयान को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवराज महता की अध्यक्षता में
प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी ने शिरकत की और कहा कि अमित शाह को अपनी पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए था लेकिन वे सत्ता में नशे में चूर होकर अनापशना बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया अपना आदर्श मानती है, उन्हीं के खिलाफ केन्द्रीय गृह मंत्री अमीत शाह ने आपत्तिजनक व अशोभनीय बयानबाजी कर देश की प्रतिष्ठा पर कलंक लगाया है।
प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि वे अमित शाह से त्याग पत्र लें। उन्होंने भाजपा हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि वे अमित शाह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं। पदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर दो मिनट का मौन धारण भी किया गया। प्रधान ईश्वर शर्मा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के निधान से प्रदेश की राजनीति को भारी क्षति पहुंची है। इस अवसर पर संदीप तंवर, अजय वैद्य, कमल सिंह प्रधान, राजेन्द्र धानक, समीर खटीक, संजय अत्री, प्रेम शर्मा, सरला देवी, सुखपाल सरपंच, रमेश ढिकाव, सुशील धानक, कामरेड अनिल कुमार, सुखदेव पालुवास, संतोष देशवाल आदि मौजूद थे।