मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गृह मंत्रालय करे पाक से कड़ी कार्रवाई की मांग

12:12 PM Nov 12, 2024 IST

फरीदाबाद, 11 नवंबर (हप्र)
शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह संधू ने पाकिस्तान के सहायक महाधिवक्ता अशगर लेघाड़ी और कमोडोर (सेवानिवृत्त) तारिक मजीद द्वारा भारत के स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर की गई गलत टिप्पणी की निंदा की है। यादवेंद्र संधू ने कहा कि इस टिप्पणी से भारत के लोगों में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि भगत सिंह के साथ आजादी की लड़ाई में बहुत सारे मुसलमान भी शामिल थे, जिसमें हमें अशफाक उल्ला खान जैसे ना जाने कितने शहीद देखने को मिलते हैं। यादवेंद्र ने कहा कि मुझे आशा है कि भारत सरकार और पंजाब सरकार इस पर आपत्ति दर्ज कराएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भारतवासियों की भावनाओं को आहत करने वालों पर पाकिस्तान से कड़ी कारवाई करने की
मांग करे।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान के हुकमरानों को गलती का एहसास जल्दी होगा और वे लाहौर के शादमान चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति स्थापना करेंगे। उन्होनें कहा कि हम चाहते हैं कि दक्षिण एशिया के अंदर भारत और पाकिस्तान के हालात अच्छे हों तो उसे बेहतर करने के लिए हमारा इतिहास हमारी संस्कृति एक सबसे बड़ा कारगर माध्यम है। इस तरह की टिप्पणी और बयान को देखकर तो ऐसा लगता है कि ऐसी कुछ शक्तियां हैं, जो नहीं चाहती कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान में अमन हो भाईचारा हो।

Advertisement

Advertisement