गुलकनी में एक दिवसीय खेल मेला आज
04:30 AM Jan 01, 2025 IST
Advertisement
जींद, 30 दिसंबर (हप्र) जींद के गुलकनी गांव के शहीद स्मारक पर बुधवार को एक दिवसीय खेल मेला आयोजित होगा। इसमें पुरुषों की सर्कल कबड्डी, कुश्ती और रस्साकसी तथा महिलाओं की रस्साकसी मुकाबले होंगे। आयोजन कमेटी के सदस्य मास्टर राज सिंह गुलकनी ने बताया कि इस खेल मेले में शहीदों पर पुस्तक का विमोचन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ. एके चावला करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रो. सतबीर सिंह दूहन करेंगे। महिलाओं की रस्साकसी का उद्घाटन बिमला दूहन करेंगी।
Advertisement
Advertisement