For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरू गोबिंद सिंह जयंती पर 6 को सोनीपत में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

03:21 AM Jan 03, 2025 IST
गुरू गोबिंद सिंह जयंती पर 6 को सोनीपत में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
सोनीपत लघु सचिवालय में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीसी डॉ. मनोज कुमार। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 2 जनवरी (हप्र) संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत गुरू गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में 6 जनवरी को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रम दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आप लोगों के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए सिख समाज के सभी प्रतिनिधि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
Advertisement

डीसी ने बताया कि डीसीआरयूएसटी स्थित सभागार में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों सिख संगत कार्यक्रम में पहुंचेंगी। बैठक के पश्चात सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुरथल विश्वविद्यालय स्थित सभागार का भी दौरा किया और वहां पर उन्होंने लोगों के बैठने व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में आपस में चर्चा की। सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा और उनके द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सिख समाज से मोहन सिंह मनोचा, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, मंजीत सिंह, जगमोहन, ललित तलवार, मंजीत सिंह बिल्लू, सुरिंद्र सिंह तथा गुरजीत सिंह सहित अनेक प्रतिनिधि मौजदू रहे

Advertisement

Advertisement
Advertisement