For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुद्वारे के महंत पर किया जानलेवा हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

04:16 AM May 18, 2025 IST
गुरुद्वारे के महंत पर किया जानलेवा हमला  घटना सीसीटीवी में कैद
Advertisement
रोहतक 17 मई (निस)
Advertisement

कलानौर स्थित गुरुद्वारे में घुसकर महंत पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार बाबा हरपाल दास ने बताया कि वह दरबार साहिब कलानौर गद्दी का महंत है और जब गुरुद्वारे में कीर्तन अरदास के बाद गुलदस्ते ठीक कर रहा था तभी पानीपत निवासी जोगेन्द्र खुराना वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इस बीच हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।

Advertisement

गुरुद्वारे के महंत ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर उस पर हमला किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में गुरुद्वारे के महंत की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement