मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु पूर्णिमा पर मांगों को लेकर 'गुरुजनों' ने की भूख हड़ताल

04:25 AM Jul 11, 2025 IST
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को सेक्टर-17 में एक दिवसीय प्रतीकात्मक भूख हड़ताल में भाग लेते शिक्षक। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 जुलाई (हप्र)
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जहां एक ओर देशभर में गुरुओं का सम्मान किया गया, वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में शिक्षकों ने अपने अधिकारों और न्याय की मांग को लेकर प्रतीकात्मक भूख हड़ताल का सहारा लिया।
ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन की अगुवाई में बृहस्पतिवार को सेक्टर-17 प्लाज़ा, फव्वारे के पास पुल के नीचे एक दिवसीय प्रतीकात्मक भूख हड़ताल का आयोजन हुआ। इसमें पंजाब, हरियाणा एवं यूटी कैडर से जुड़े शिक्षक प्रतिनिधि परवीन, संजय, दलजीत सिंह, मनोज और पुनीत सिंह शामिल रहे ।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में 2015 बैच के शिक्षकों का नियमों के मुताबिक नियमितीकरण किया जाए, एसएसए शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए, वर्ष 2023 में नियुक्त शिक्षकों को केंद्र सरकार के अनुसार वेतनमान लागू किया जाए, शामिल है। यह प्रतीकात्मक अनशन शिक्षकों के सम्मान, सेवा सुरक्षा और अधिकारों की बहाली के लिए एक शांतिपूर्ण आवाज़ है।

Advertisement

Advertisement