गुरु नानक देव जी के जीवन पर छात्राओं को दिखाई वृत्तचित्र फिल्म
यमुनानगर (हप्र) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आज पंजाबी और इतिहास विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी 4 उदासियों पर आधारित एक विशेष वृत्तचित्र फिल्म का दूसरा एपिसोड विद्यार्थियों को दिखाया गया। यह वृत्तचित्र श्रृंखला दिखाने का कार्यक्रम स. मनोरंजन सिंह साहनी महासचिव, कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल प्रो. नरिंदरपाल कौर के नेतृत्व में किया गया। स. अमरदीप सिंह के प्रयासों से गुरु नानक देव जी के जीवन यात्राओं पर आधारित 24 एपिसोड तैयार किए गए हैं, जिनमें से आज दूसरा एपिसोड कॉलेज के विद्यार्थियों को दिखाया गया। हर शनिवार को विद्यार्थियों को एक एपिसोड दिखाया जाएगा। कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी ने अमरदीप सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो. नरिंदरपाल कौर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी धार्मिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक शक्तिशाली माध्यम हैं। मौके पर पंजाबी और इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ. सुखविंदर कौर, डॉ. शबनम, डॉ. गुरविंदर कौर, डॉ. गुरजिंदर कौर व डॉ. रवींद्र कौर मौजूद रहे।