गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में स्टार्टअप विषय पर वर्कशॉप आयोजित
यमुनानगर (हप्र) : गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग, मार्केटिंग विभाग तथा इंस्टीट्यूशंस इनोवेटिव काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में स्टार्टअप मानसिकता में महारत हासिल करना विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता यूपीईएस देहरादून से स्वरलीन कौर और यूपीईएस देहरादून एवं पर्ल एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर सुमित वासन रहे। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रो. रचना आनंद व प्रो. रमनजोत कौर ने किया। मुख्य वक्ता ने छात्राओं को बताया कि हम कैसे स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमारे सामने क्या समस्या है, उसको समझना आवश्यक है और उसका समाधान एक स्टार्टअप के रूप में हो सकता है। उन्होंने कई बड़े उद्योगपतियों, जिन्होंने बिल्कुल शून्य से आरंभ किया और आज जो बहुत ऊंचे स्तर पर हैं, जैसे इंदिरा नूरी, फाल्गुनी नायर और अन्य कई सफल महिला उद्योगपतियों के उदाहरण देकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सरकार की मुख्य योजनाओं के बारे में बताया जो वित्तीय सहायता के रूप में स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध हैं। मौके पर कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी, प्रधानाचार्य नरिंदर कौर, असिस्टेंट प्रो. सुखविंदर कौर, वंदना, लखविंदर कौर, पूजा आनंद, हरमीत, सिंपल, वैशाली, शीतल व शिफाली मौजूद रहीं।