गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व से पहले निकला नगरकीर्तन
करनाल, 4 जनवरी (हप्र)
सिख पंथ के दशम गुरु तथा खलसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुपर्व प्रबधंक कमेटी द्वारा पंथ प्रचारक बाबा सुक्खा सिंह के मागर्दशन में शनिवार को नगर कीर्तन करनाल में लोगों की आस्था का केंद्र बना।
गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पंथ सेवक बाबा सुक्खा सिंह, कार सेवा वालों की देख-रेख में नगर कीर्तन निकला। नगर कीर्तन सुबह डेरा कारसेवा तथा मंजी साहेब गुरुद्वारे से गुरु की अरदास के साथ शुरू हुआ। इसमें गतका पार्टी गुरु की पालकी साहेब पंच प्यारे कीर्तन जत्थे लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए थे। इस अवसर पर पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा डेरा कार सेवा एवं गुरुद्वारा मंजी साहिब पातशाही पहली से आरम्भ होकर कर्ण गेट, कमेटी चौक, सब्ज़ी मंडी चौक, कुंजपुरा रोड, अस्पताल चौक, सेक्टर-12, निर्मल कुटिया, गुरुद्वारा सेक्टर-7, गुरुद्वारा बाबा कश्मीरा सिंह सेक्टर-6 के पीछे, मेरठ रोड, महाराणा प्रताप चौक से होता हुए गुरुद्वारा डेरा कार सेवा कलन्दरी गेट पहुंचा।
नगर कीर्तन में गुरुपर्व प्रबंघक कमेटी के प्रधान वरिंदर सिंह, महासचिव इंद्रपाल सिंह, हरियाणा चैंबर आफ कामर्स के हरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला, गुलाब सिंह, रतन सिंह, राजेंद्र पाल सिंह बवेजा, गुरपाल सिंह डोनी, गुरु सेवक सिंह, जसवंत सिंह बिल्ला ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि छह जनवरी को सुबह नौ बजे से गुरमत समागम होगा।