For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुद्वारों में प्राइमरी स्कूल खोल बच्चों को सिखी से जोड़ेंगे : जगदीश झींडा

06:00 AM Jul 13, 2025 IST
गुरुद्वारों में प्राइमरी स्कूल खोल बच्चों को सिखी से जोड़ेंगे   जगदीश झींडा
गुहला चीका के गुरुद्वारा साहिब में पत्रकारों से बात करते जगदीश सिंह झींडा।  -निस
Advertisement

गुहला चीका (निस)

Advertisement

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी जल्द प्रदेश के गुरुद्वारों में प्राइमरी स्कूल खोलेगी और इनमें बच्चों को गुरमुखी की शिक्षा प्रदान कर सिखी से जोड़ा जाएगा ताकि ये बच्चे आगे चलकर सिख धर्म की नींव को मजबूत कर सकें।

यह शब्द कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने आज गुरुद्वारा पातशाही 6वीं व 9वीं में पत्रकारों से बातचीत में कहे। झींडा ने कहा कि शाहबाद के मीरी-पीरी काॅलेज को अपने अधीन लाने के लिए हरियाणा कमेटी भरसक प्रयास कर रही है। झींडा ने कहा कि अमृतसर में हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के हिस्से की जमीन देने के लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व एसजीपीसी प्रधान हरजिंद्र सिंह धामी को पत्र लिखा है। झींडा ने कहा कि कमेटी का स्थापना दिवस 14 जुलाई को कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा और कमेटी के गठन के लिए जिन सदस्यों ने संघर्ष किया था और जेल काटी थी उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मौके पर कमेटी सदस्य मेजर सिंह, मनजीत सिंह, ध्यान सिंह गुहला, सबेग सिंह, सुरजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा साहिब गुहला, सतनाम सिंह व दर्शन सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement