मोहाली, 28 मार्च (निस)गुरुद्वारा गुरुशब्द प्रकाश अकाल आश्रम, सोहाना में तीन दिवसीय वार्षिक गुरमत समागम की शुरुआत हो गई है। यह महान गुरमत समागम संत बाबा अतर सिंह मस्तूआणा साहिब वाले और पंथ रतन भाई जसवीर सिंह जी खालसा खन्ने वालों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। समागम के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। समागम का शुभारंभ शाम 5 बजे हुआ और यह रात्रि 10 बजे तक चला। इस दौरान पंथ के प्रसिद्ध रागी, ढाढ़ी और कथा वाचक संगतों को पवित्र गुरबाणी से जोडऩे का कार्य किया। अगले दो दिन समागम का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा।भाई दविंदर सिंह खालसा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस धार्मिक समागम में देश-विदेश से सिख पंथ से जुड़ी प्रतिष्ठित विद्वान हस्तियां शामिल हो रही हैं। पहले दिन भाई हरजिंदर सिंह, भाई महिंदरपाल सिंह, बीबी बलजिंदर कौर खडूर साहिब, बहन रविंदर कौर, भाई साहिब भाई दविंदर सिंह जी खालसा और भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी ने संगतों को कीर्तन के माध्यम से निहाल किया।29 मार्च को बीबी हरनूर कौर, बीबी जसप्रीत कौर, भाई मनिंदर सिंह रबाबी, भाई जगजीत सिंह, भाई सतनाम सिंह कोहाडक़ा, सिंह साहिब ज्ञान हरपाल सिंह, बीबी मनूप्रिया कौर, सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत सिंह, भाई जगतार सिंह खालसा, भाई दविंदर सिंह सोढ़ी, भाई गुरभेज सिंह, भाई गुरदित्त सिंह, बहन रविंदर कौर, भाई साहिब भाई दविंदर सिंह खालसा और भाई तरनवीर सिंह जी रबाबी कीर्तन करेंगे। गुरमीत सिंह जी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज 29 मार्च को महान अमृत संचार का आयोजन किया जाएगा। भाई साहिब भाई दविंदर सिंह खालसा की अगुवाई में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु की शरण में आ रहे हैं।